Instagram Reels Video Download kare phone par

Instagram Reels को भारत में बाकी दुनिया से पहले और TikTok Ban के तुरंत बाद लॉन्च किया गया है. Instagram की शायद कोशिश यही है कि कैसे TikTok Videos Popularity का फायदा उठा कर उन Influencers और Creators को Instagram Reels Videos में Engage किया जाय. पर कंपनी ने यह बात भी ध्यान रखी है कि जैसे TikTok कुछ सालों पहले पॉपुलर हुआ था वैसे ही इन्स्टाग्राम रील्स भी पॉपुलर हो सके. वह तरीका है Videos Download होकर WhatsApp Status और Facebook के माध्यम से फेमस होना शुरू हो.

आज के आर्टिकल में मैं यही बताऊंगा कि कैसे Instagram Reels Videos Free Download किया जा सकता है.

Instagram Reels Videos Download करें

इसके लिए आपको Instagram Video Downloader डाउनलोड करना होगा और उसके बाद Instagram Reels का वो वीडियो ओपन करना है जिसको डाउनलोड करना है. इसके बाद आपको तीन डॉट वाले ऑप्शन को क्लिक करना है और Copy Link पर क्लिक करना है.

इसके बाद आपको Video Downloader for Instagram ऐप ओपन करना होगा. यहां पर आपके द्वारा कॉपी किया गया URL अपने आप पेस्ट हो जाएगा. फिर Download ऑप्शन पर क्लिक करें.

बस इसके बाद यह वीडियो आपके फोन की गैलरी में डाउनलोड हो जाएगा.

Instagram Reels Video Save कैसे करें

Instagram ओपन करें फिर सर्च ऑप्शन खोलें और उसके बाद वो Reels वीडियो ओपन करें जिसको आप सेव करना चाहते हैं. इसके बाद तीन डॉट वाले ऑप्शन पर जाएं और फिर Save पर क्लिक करें.

बाद यह सेव हुए Reels video को देखने के लिए होम स्क्रीन पर जाएं फिर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें और फिर हैमबर्गर आइकन पर क्लिक करें > Settings > Account > go to Saved. यहां पर सारे सेव किए गए वीडियो दिखेंगे.

Instagram Reels Video: iPhone पर कैसे Download करें

इसके आपको सबसे पहले App Store से InSaver for Instagram ऐप डाउनलोड करना होगा. ऐप सेटअप होने के बाद Instagram पर जाकर उस वीडियो पर जाएँ जिसको डाउनलोड करना है. उसी रील्स वीडियो पर जाएं और तीन डॉट वाले ऑप्शन पर जाकर Copy Link पर क्लिक करके URL कॉपी करें.

इसके बाद उस ऐप पर जाएं जिसको आपने अभी-अभी डाउनलोड किया है. सर्च बॉक्स में अपना लिंक पेस्ट करें और उसके बाद Watch It! > Options > Share > Save Video पर क्लिक करके वह वीडियो सेव कर सकते हैं.

Photo: © InkDrop - Shutterstock.com

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Instagram Reels Video Download: इन्स्टाग्राम रील्स वीडियो ऐसे डाउनलोड करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.