TikTok me Double Screen Video kaise banayen

आज हम बताएंगे कि TikTok, जिसे पहले म्यूजिकली ऐप के नाम से जाना जाता था, पर आप अपना डुएट वीडियो कैसे बना सकते हैं. मतलब एक तरफ आपका वीडियो होगा और दूसरी तरफ किसी और का. आप चाहें तो अपनी मनपसंद शख्सियत, या सेलिब्रिटी, या खास दोस्त के साथ अपना डुएट वीडियो बना सकते हैं.

आप जिसे पसंद करते हैं उसके साथ भी डबल स्क्रीन वीडियो बनाने का मौका टिक टॉक ऐप आपको देता है. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में टिक टॉक ऐप ओपन करना होगा.

TikTok में डबल स्क्रीन वीडियो कैसे तैयार करें

आप जिस वीडियो के साथ अपना डुएट बनाना चाहते हैं उसे सबसे पहले अपनी स्क्रीन पर ओपन कर लें. डुएट बनाने के लिए आपको अपनी फीड में कई दूसरे दिलचस्प वीडियो मिल जाएंगे. या आप किसी खास मशहूर शख्सियत के साथ अपना डुएट बनाना चाहते हैं तो उनकी प्रोफाइल पर जाकर वीडियो चुन सकते हैं. वीडियो को टैप करें. वीडियो फुल-स्क्रीन में ओपन होगा:


अब Share बटन को प्रेस करें. ये बटन आपकी स्क्रीन के दाहिने तरफ दिखेगा. ये तीन नीले डॉट के रूप में मौजूद होगा. इसके बाद आपके लिए पॉप-अप पैनल में शेयरिंग ऑप्शन वाला स्क्रीन ओपन होगा:


शेयर मेनू में Duet को सलेक्ट करें. अब आपके सामने वीडियो क्रिएशन पेज ओपन होगा:


डुएट वीडियो क्रिएट करने के लिए आपको Video कैमरा बटन को टैप करना होगा. ये बटन आपकी स्कीन पर नीचे की ओर दिखाई देगा. इसे दबाकर आप अपने दोस्त के वीडियो के साथ डुएट वीडियो बना सकेंगे. यहां आप चाहें तो अपने वीडियो में फिल्टर या दूसरे इफेक्ट्स भी ऐड कर सकते हैं:


अब Next बटन को टैप करें. ये आपकी स्क्रीन के नीचे दाहिने कोने में स्थित लाल रंग का बटन होगा:

ये आपको Post पेज पर ले जाएगा. अब लाल रंग के Post बटन को टैप करें. इसके बाद डुएट वीडियो आपकी प्रोफाइल पर पोस्ट हो जाएगा. यहां आप चाहें तो पोस्ट करने से पहले वीडियो में कुछ खास कैप्शन जोड़ सकते हैं.

Image: © Alexey Malkin - 123RF.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "TikTok में सेलिब्रिटी के साथ डुएट वीडियो कैसे बनाएं" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.