Netflix Dekhe Virtually Friends ke Sath, Social Distancing Banaate huye

Netflix उन सभी के लिए बहुत काम आ रहा है जो Corona Virus की वजह से घर पर हैं. पर ऐसे कई वीडियो हैं जो आपके स्पेशल फ्रेंड या दोस्तों के साथ ही देखना चाहते थे? Social Distancing के समय में एक ऑनलाइन तरीका है जिसके माध्यम से आप वर्चुअली अपने दोस्तों के साथ Netflix Videos देख सकते हैं. और इसमें Corona का खतरा भी नहीं है.

आगे हम कुछ टेकी जुगाड़ बताएंगे जिसके माध्यम से आप अपने दोस्तों के साथ कनेक्ट होकर एक साथ कंटेंट स्ट्रीम कर सकेंगे. आपको ये टेकी सेटअप डाउनलोड और इंस्टाल करने होंगे.

Netflix Party

Netflix Party असल में एक Chrome extension है जिसको क्रोम में ऐड करने के बाद साइड बार में ऊपर दिखता है. Netflix Party को जो भी सबसे पहले शुरू करता है, वो चाहे तो अपने दोस्त को प्लेबैक कंट्रोल दे सकता है. Netflix Party को यहां से डाउनलोड करें. इसके बाद Netflix.com पर जाएं और फिर जो भी चीज देखना है देखें. ऊपर NP पर क्लिक करके एक लिंक जेनरेट होगा जो आप उन दोस्तों के साथ शेयर करें जिनके साथ आप यह वीडियो देखना चाहते हैं.

Netflix Party पर आप रियलटाइम में अपने दोस्तों के साथ चैट भी कर सकते हैं. उन सभी दोस्तों के साथ जो आपके साथ वो वीडियो देख रहे हैं.

Kast

असल में Kast केवल नेटफ्लिक्स तक सीमित नही है. इस पर आप अपनी स्क्रीन पर दिखने वाली हर चीज को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. फिर वो चाहे Amazon Prime Video, Hotstar, Zee5 आदि ही क्यों न हो! हालाँकि इसको यूज करने के लिए आपको कुछ कीमत अदा करनी होगी. इसका मंथली सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको 5 अमेरिका डॉलर यानी लगभग 375 रूपए देंगे होंगे.

इसके लिए सबसे पहले आपको Kast Download करना होगा फिर उस पर अपना अकाउंट बनाना होगा. आपके पास Windows या Mac होना जरूरी है क्यूंकि यह फोन पर वीडियो स्क्रीन शेयर करने का ऑप्शन नहीं देता है.

अकाउंट बनाने के बाद आपको अपनी स्क्रीन शेयर करने के लिए Create Party पर क्लिक करना होगा. इसके बाद Turn on video आइकन पर क्लिक करना होगा.

Rave

Rave की सहायता से न केवल नेटफ्लिक्स बल्कि अन्य सभी स्ट्रीमिंग ऐप भी आप अपने दोस्तों के साथ यूज कर सकेंगे. इसको आप इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.

इस ऐप को आप पाने फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं और आसानी से एक ही वीडियो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

Picture: © iStock.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Netflix: Corona Virus से बचने के लिए दोस्तों के साथ नेटफ्लिक्स देखें पर Social Distance बना कर" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.