Download Netflix movies offline streaming ke liye

दुनिया के सबसे बड़े Online Video Streaming Service Provider Netflix की फिल्में और टीवी शोज को कस्टमर अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं. बाद में वे जब चाहें इन्हें ऑफलाइन देख सकते हैं. कभी आप सफर पर होते हैं, या ऐसी जगह होते हैं जहां नेटवर्क ठीक से काम नहीं करता, तो स्ट्रीमिंग में दिक्कत आती है.

ऐसे में आप पहले से डाउनलोड किए गए इन फिल्मों और टीवी शोज का मजा ले सकते हैं.

Netflix से Movie Download करें

आपके पास नेटफ्लिक्स का एक्टिव अकाउंट, इंटरनेट कनेक्शन और नेटफ्लिक्स ऐप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए. यदि आपके पास ऐप्पल डिवाइस है तो उसमें iOS 9.0 या उससे आगे का वर्जन, एंड्रॉयड डिवाइस हो तो उसमें Windows 10 1607 या आगे का वर्जन मौजूद होना अनिवार्य है. इस बार हम बताएंगे कि आप कैसे नेटफ्लिक्स से मूवी या टीवी शो को डाउनलोड कर सकते हैं.

डाउनलोड शुरू करने के लिए सबसे पहले Netflix को ओपन करें, या ऐप्लिकेशन ओपन करें. फिर अपने अकाउंट की सारी जानकारी देते हुए लॉग-इन करें. अब आप जिस फिल्म या सीरीज़ को डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे सर्च कर लें. इसके बाद Download बटन पर क्लिक करें:


यदि आपके सामने स्क्रीन पर डाउनलोड बटन नहीं दिखाई दे रहा, इसका मतलब वो फिल्म या सीरीज डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है. अपने डाउनलोड किए हुए कंटेन्ट को खोजने के लिए आप Menu में जाकर My Downloads को सलेक्ट कर सकते हैं.

Image: © Alexander Kirch - Shutterstock.com

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Netflix Videos को Offline देखने के लिए Download कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.