Torrent Download Speed तेज करना चाहते हैं तो आपको अपनी Computer Settings को कंफिगर करना होगा. इससे आप 256K कनेक्शन पा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने नेटवर्क प्रीफ्रेंसेज में जाकर P2P सॉफ्टवेयर को कंफिगर करने की जरूरत पड़ेगी.
ध्यान दें. इस आर्टिकल में लिस्ट की गई कई सेटिंग 256K कनेक्शन के अनुकूल है. यदि आप जानना चाहते हैं कि आपके कनेक्शन के लिए ऑप्टिमल सेटिंग क्या होगी, इस ट्यूटोरियल के आखिर में इसे एक उदाहरण से कैलकुलेट करना बताया गया है. वैसे इस बात की सलाह दी जाती है कि आप अपनी दूसरी सेटिंग के लिए भी मार्गदर्शन पाना चाहता हैं तो इस ट्यूटोरियल को पूरा पढ़ें.
अपने P2P सॉफ्टवेयर को कंफिगर करने के लिए आपको अपना पोर्ट नंबर देना होगा. साथ ही अपने UP2P.की मैपिंग को एनेबल करना होगा. आपके पोर्ट को हर टॉरेंट एडिशन के साथ रैंडमाइज्ड करने की जरूरत होगी.
Windows XP SP2 के लिए tcpip.sys को LvlLord के इवेंट ID 4226 पैचर के साथ पैच करना होगा. इससे परफॉर्मेंस अच्छा होगा. यदि राउटर मौजूद है तो आईपी ऐड्रेस को कंफिगर करने की जरूरत होगी. इसे कंफिगर करने के लिए ब्राउजर में डिफॉल्ट गेटवे टाइप कीजिए. यदि फायरवॉल मौजूद है तो इंटरनेट को एक्सेस करते हुए उसी के मुताबिक सेटिंग को बदलने की जरूरत है.
सबसे पहले Options > Preferences > Network में जाइए.
1. आपको Port used for incoming connections में से कोई भी नंबर डालना है. आपको सलाह दी जाती है कि आप 10000 से अधिक का पोर्ट नंबर यूज करें. (हम 45682 का इस्तेमाल करते हैं.)
2. जब भी यूटॉरेंट स्टार्ट हो उसे रैंडमाइज करें: UNCHECKED.
यदि आपके पास राउटर हो तो इसे अनचेक रहने का सुझाव है. और यदि आपके पास फायरवॉल या राउटर नहीं हो तो ही इस ऑप्शन को check करें. इस ऑप्शन से आपको अधिक सुरक्षा मिलेगी.
3. UPnP पोर्ट मैपिंग को एनेबल करें (Windows XP या इससे अधिक वर्जन): UNCHECKED.
सलाह दी जाती है कि आप इसे अनचेक ही छोड़ दें. दरअसल इससे डाउनलोड स्पीड अक्सर धीमी पड़ जाती है. यदि आप पोर्ट मैनुअली करते हैं तो इसकी जरूरत नहीं होगी.
4. Windows Firewall एक्सेप्शंस (Windows XP SP2 या अधिक वर्जन) में यूटॉरेंट ऐड करें: UNCHECKED.
ये तभी करें जब आपका विंडोज फायरवॉल disabled हो.
5. ग्लोबल मैक्सिकम अपलोड रेड (kb/s): [0: unlimited]: 22
6. प्रोटोकॉल एनक्रिप्शन: ENABLED. मैं सलाह दूंगा कि इसे सभी एनेबल जरूर करें. यह कई आईएसपीज के साथ स्पीड बढ़ाने में मदद करता है.
7. इनकमिंग Legacy Connections को अनुमति दें: CHECKED.
इसके लिए आप Options > Preferences > Torrents में जाएं.
नोट. नीचे दिया गया कैलकुलेशन 256K कनेक्शन के आधार पर किया गया है.
1. कनेक्शन का ग्लोबल मैक्सिमम नंबर: 130.
यदि global maximum नंबर बहुत कम है तो आपके टॉरेंट में कनेक्शन की संख्या सीमित होगी. दूसरी ओर, इस नंबर को यदि बहुत अधिक रखा गया तो इससे बैंडविड्थ का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होगा और स्पीड कम हो जाएगा.
2. एक टॉरेंट में कनेक्टेड पियर्स की अधिकतम संख्या: 70.
यदि आपको लगे कि किसी खास टॉरेंट से कनेक्टेड peers इस नंबर से बिलकुल मिलते-जुलते हैं, या वही हैं तो आप स्पीड बढ़ाने के लिए अपनी अधिकतम संख्या को और बढ़ा सकते हैं.
3. एक टॉरेंट में अपलोड स्लॉट के नंबर: 3.
यह नंबर इस बात पर निर्भर करता है कि आप दूसरे यूजर्स के लिए कितना अपलोड करना चाहते हैं. इस नंबर को बहुत कम पर सेट करने से आपकी डाउनलोड स्पीड पर असर पड़ सकता है.
4.यदि अपलोड स्पीड 90% से कम हो तो अतिरिक्त अपलोड स्लॉट का इस्तेमाल करें: CHECKED.
5. एक्टिव टॉरेंट की अधिकतम संख्या: 2.
6. एक्टिव डाउनलोड की अधिकतम संख्या: 1.
7. DHT नेटवर्क को एनेबल करें: CHECKED.
स्पीड बढ़ाने के लिए इसे चेक करने की सलाह दी जाती है. यदि इसे चेक किया गया तो अधिक लोगों के इसे शेयर करने की संभावना है.
8. नए टॉरेंट के लिए DHT को एनेबल करें: CHECKED.
9. पियर एक्सचेंज को एनेबल करें: CHECKED.
10. स्क्रैपिंग को एनेबल करें: CHECKED.
11. सारी फाइलों को प्री-एलोकेट करें: CHECKED.
12. अपूर्ण फाइलों के लिए .!ut को एपेंड करें: UNCHECKED.
इसके लिए Options > Preferences > Advanced में जाएं.
net.max_halfopen: 50
यदि आप विंडो XP SP2 का उपयोग करते हैं तो tcpip.sys को LvlLord's Event ID 4226 Patcher के साथ पैच कीजिए. इससे आपको बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगा.
इस ऑप्शन को तब तक नही बदलना है जब तक कि आपके पास Windows XP SP2 न हो, और पैच किया हुआ tcpip.sys न हो.
आप tcpip.sys with xp-Antispy को भी पैच कर सकते हैं.
आप फायरवाल के लिए अपने आप्शन/प्रीफ्रेंसेज/सेटिंग को ओपन कीजिए. आपका फायरबाल आमतौर पर टास्क बार में क्लिक होने वाले आइकन के रूप में दिखता है.
यहां आप "allow list" या "programs" जैसे कीवर्ड को खोजिए.
इंटरनेट एक्सेस करने के लिए आप जो भी चाहें उस ऐप्लिकेशन को ऐड कीजिए और ध्यान रखिए कि आपकी सेटिंग सेव हो जाए.
1. सबसे पहले Start > Run. Type
cmd
> Enter में जाइए. वहां जाकर
ifconfig
> Enter टाइप कीजिए.
2. अपने IP address और default gateway को जरूर याद रखिए.
3. अपने डिफॉल्ट ब्राउजर में अपना डिफॉल्ट गेटवे टाइप कीजिए. आपको वहां पासवर्ड प्राम्पट (आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला यूजरनेम और पासवर्ड है admin.) मिलेगा.
4. इसके बाद Applications में जाइए. आप जिसे इस्तेमाल करते हैं वैसे प्रत्येक P2P क्लाइंट के लिए एक लाइन भरिए.
5. हर लाइन में आपके IP address, correct port range के साथ ही साथ या तो tcp या udp सेटिंग डालने की जरूरत होगी.
6. आपको P2P क्लाइंट सेटिंग में पोर्ट मिलेगा, आप इसे चेंज कर सकते हैं. याद रखें कि P2P सेटिंग में मौजूद पोर्ट वहीं पोर्ट हैं जो राउटर में होते हैं.
7. अधिकतर P2P ऐप में इस बात की जरूरत होती है कि tcp और udp दोनों चेक्ड हों. यदि आपको इसमें कोई शक है तो पहले अपने P2P क्लाइंट का FAQ चेक जरूर कर लें. .
8. अपनी सेटिंग को सेव कर लें.
9. uTorrent के लिए पोर्ट फॉरवर्ड करना हो तो PortForward.com को चेक करें.
ध्यान दें. ऊपर हमने जिस भी सेटिंग का जिक्र किया है वे सभी पर्सनल वैंडविड्थ के अनुसार हैं.
ऊपर बताई गई बातों को लागू करना हो तो ये जरूरी है कि आप अपनी ऑप्टिमल अपलोड और डाउनलोड स्पीड का पता हो.
यदि आप अधिकतम अपलोड स्पीड का इस्तेमाल करते हैं तो ध्यान रखें कि आप जो फाइल डाउनलोड कर रहे हैं उसके लिए पर्याप्त जगह नहीं बचेगी. इसलिए आपको ये सलाह दी जाती है कि आप अपनी अपलोड स्पीड को अधिकतम 80% रखें.
इसके अलावा, इस बात का भी ध्यान रखें कि अपलोड स्पीड की ही तरह, यदि आप अपनी अधिकतम स्पीड को अनलिमिटेड पर सेट करते हो तो इससे आपके कनेक्शन को नुकसान होगा. इसलिए थोड़ा कम स्पीड का इस्तेमाल करें ताकि आपकी डाउनलोड स्पीड उसके अनुकूल रहे.
अपलोड स्पीड 80%
अधिकतम डाउनलोड स्पीड
डाउनलोड स्पीड 90%
प्रति टॉरेंट अधिकतम कनेक्टेड पियर्स
अपलोड स्पीड 1.3
अधिकतम अपलोड स्लॉट
1 + (अपलोड स्पीड/6)
डिसेबल विंडोज फायरवॉल
विंडोज फायरवॉल P2P के साथ ठीक से काम नहीं करते हैं. इसलिए सुझाव है कि P2P को डिसेबल कर दें और इसकी जगह Zone Alarm जैसे फायरवॉल का इस्तेमाल करें.
अंत में, आप अपने इंटरनेट कनेक्शन को TCP Optimizer की मदद से ऑप्टिमाइज कर सकते हैं.
Photo: © Arian Darvishi - Shutterstock.com