हार्डवेयर एक्सीलरेशन का मतलब वो स्थिति जब प्रोसेस की स्पीड बढ़ाने के लिए सॉफ्टवेयर कंप्यूटर हार्डवेयर के सपोर्ट का इस्तेमाल करता है, खासतौर से उनका जिनकी प्रकृति दोहराए जाने वाली होती है.
गूगल क्रोम ऐसा ही करता है. हालांकि आप इसे किसी भी वक्त
डिसेबल कर सकते हैं.
गूगल क्रोम में हार्डवेयर एक्सीलरेशन को बंद करें
गूगल क्रोम को अोपन करें और
Customize and Control Google Chrome >
Settings >
Show advanced settings को क्लिक करें.
System सेक्शन में जाएं और
Use hardware acceleration when available ऑप्शन के बगल में मौजूद बॉक्स को अनचेक करें. इसके बाद गूगल क्रोम को रीस्टार्ट करें:
ध्यान दें. विंडोज 8/8.1 में हार्डवेयर एक्सीलरेशन को डिसेबल करने के बाद आप गूगल क्रोम को मॉर्डन यूआई मोड में इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
Image: © Rose Carson - Shutterstock.com