Google Chrome mein hardware acceleration ko disable kaise karein

हार्डवेयर एक्सीलरेशन का मतलब वो स्थिति जब प्रोसेस की स्पीड बढ़ाने के लिए सॉफ्टवेयर कंप्यूटर हार्डवेयर के सपोर्ट का इस्तेमाल करता है, खासतौर से उनका जिनकी प्रकृति दोहराए जाने वाली होती है. Google Chrome ऐसा ही करता है. हालांकि आप इसे किसी भी वक्त डिसेबल कर सकते हैं.

Google Chrome में हार्डवेयर एक्सीलरेशन को बंद करें

गूगल क्रोम को अोपन करें और Customize and Control Google Chrome > Settings > Show advanced settings को क्लिक करें. System सेक्शन में जाएं और Use hardware acceleration when available ऑप्शन के बगल में मौजूद बॉक्स को अनचेक करें. इसके बाद गूगल क्रोम को रीस्टार्ट करें:


ध्यान दें. विंडोज 8/8.1 में हार्डवेयर एक्सीलरेशन को डिसेबल करने के बाद आप गूगल क्रोम को मॉर्डन यूआई मोड में इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

Image: © Alexey Malkin - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "हार्डवेयर एक्सीलरेशन को डिसेबल कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.