Facebook Messenger me user and group ko kaise mute kare

Facebook Messenger में जब भी आपके लिए नया मैसेज आता है, वो हर बार आपको बताता है. किसी ग्रुप चैट में शामिल होने पर कई एक्टिव मेंबर बार बार कोई मैसेज करते हैं जिसका नोटिफिकेशन आपको आता रहता है. ऐसे में कई बार तो मैसेंजर में नोटिफिकेशन की बाढ़ आ जाती है. लेकिन आप बड़ी होशियारी से Mute फीचर की मदद से इन सारे मैसेजेज के नोटिफिकेशन को रोक सकते हैं.

Messenger में कन्वरसेशन कैसे म्यूट करें

सबसे पहले फेसबुक मैसेंजर ऐप को ओपन करें, जिस कन्वरसेशन को म्यूट करना है उस पर अपनी उंगली रखते हुए Mute notifications को सलेक्ट करें:

मैसेंजर में ग्रुप चैट को म्यूट कैसे करें

Group टैब में जाइए, ग्रुप के सबसे ऊपर दाहिने कोने में दिख रहे More मेनू (3 लंबवत डॉट) को दबाएं. यहां दिए गए Mute Notifications को प्रेस करें:

आप किसी भी चुने हुए कन्वरसेशन या ग्रुप को निश्चित समय (15 मिनट, 1 घंटा, 8 घंटा आदि) तक म्यूट कर सकते हैं. ये तब तक म्यूट रहेंगे जब तक आप मैनुअली इन्हें फिर से अनम्यूट नहीं कर देंगे. इसके अलावा यदि आपके पास स्मार्टफोन में अलार्म कंफिगरेशन है तो तब तक म्यूट नोटिफिकेशन का ऑप्शन रखें जब तक अलार्म बंद न हो जाए:

नोट.
आप चाहें तो अलार्म भी सेट कर सकते हैं. इसके लिए Settings > Clock > Alarm को प्रेस करें.

Image: © Denys Prykhodov - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Facebook Messenger में यूजर्स और ग्रुप को Mute कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.