जैस की नाम से साफ है, Evolve SMS थीम - BH स्लिप्स एक ऐड-ऑन थीम है जिसको खास तौर एंड्रॉयड डिवाइस पर EvolveSMS के लिए बनाया गया है. इसका मुख्य काम इस टेक्स्ट ऐप को और ज्यादा पर्सनलाइज लुक देना है. सबसे पहले आप EvolveSMS ऐप पर जाएं एवं Evolve SMS थीम - बी एच स्लिप्स में जाकर थीम सेटिंग ऑप्शन खोलें. इसके बाद "Use Add-on Theme" में जाएं "BH Slips" में क्लिक करें. इसके बाद इंटरफेस पर ऐड-ऑन एप्लाई किया जा सकता है.