TinyTake एक स्क्रीन कैप्चर सॉफ्टवेयर है जिसकी सहायता से कंप्यूटर पर स्क्रीन पर चल रहें वीडियो या किसी फोटो की तस्वीर यानी स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है. इमेज कैप्चर करने के बाद आप उस पर कुछ लिख भी सकते हैं. स्निप्पिंग टूल की ही तरह इससे लिए गए स्क्रीनशॉट को सीधे ईमेल, व्हाट्सऐप या फेसबुक चैट पर भी शेयर कर सकते हैं. इससे सीधे प्रिंट कमांड भी दिया जा सकता है.