Photo Lab भारत में वायरल हुई एक एक फोटो एडिटिंग ऐप है. इस ऐप पर आपकी फोटो को ग्राफिक्स के माध्यम से एक सेमी पेंटिंग में बदला जा सकता है. असल में इस पॉपुलर इफेक्ट्स के अलावा भी इसमें 900 से ज्यादा इफेक्ट्स हैं को काफी क्लासी हैं.
सबसे खास बात. एडिटिंग के नाम पर यूजर को कुछ भी नही करना है. जो करना है इस ऐप को करना है. बस एक क्लिक से सारे इफेक्ट्स अपने आप इम्प्लीमेंट हो जाते हैं और फोटो एडिट हो जाती है. सबसे जरूरी बात. यह केवल आपके फोटो ही नही बल्कि किसी भी चीज की क्विक एडिटिंग कर सकता है.