Unfold Stories Maker

संपादक:
वर्जन:
4.15
Android iPhone - हिंदी

Unfold की सहायता से आप Instagram Stories मात्र तो स्टेप में बना सकते हैं. यह ऐप Facebook Stories के लिए भी काम करता है. इसमें कई सारे प्री-डिफाइन टेम्पलेट होते हैं. बस आपको अपनी स्टोरी उसी हिसाब से डिजाइन करनी होगी.

इसका इंटरफेस आसान और बहुत ही प्रक्टिकल है. आपको ऐसा फील होगा जैसे जो फीचर Instagram ने खुद नहीं दी हैं वो इस ऐप में हैं. फोटो और टेक्स्ट के साथ बहुत ही आसानी से इसको मैनेज किया जा सकता है. आप फॉन्ट साइज, कलर, टेक्सचर और न जाने क्या क्या चीजे कर सकते हैं इस ऐप से.

स्टोरी जैसे ही डिजाइन हो जाए, तो इसको सिस्टम में सेव करके सीधे इन्स्टा या फेसबुक स्टोरीज में अपडेट कर सकते हैं.

iOS डाउनलोड

Unfold को आप iOS पर भी डाउनलोड कर सकते हैं.

वैकल्पिक स्पेलिंग: Unfold