3D इमेज डिजाइन और पब्लिश करिए. यह सॉफ्टवेयर यूज करने में काफी आसान है.
Google SketchUp सॉफ्टवेयर के माध्यम से आप 3D इमेज बना बनाने के साथ एडिट भी कर सकते हैं. इसमें कई सारे एडवांस टूल हैं जिनके माध्यम से आप यह काम आसानी से कर सकते हैं.
|
इस टूल से 3D इमेज बनाने के लिए यूजर को बस 2D में प्लान बनाना होगा. इसके बाद इसी सॉफ्टवेयर में उपस्थित एक विशेष टूल की सहायता से उसको 3D शेप में कनवर्ट किया जा सकता है. इसमें आप JPG, PNG फॉर्मेट की फाइलें इम्पोर्ट कर सकते हैं. इसमें आप 3D इमेज फॉर्मेट 3DS, DWG और KMZ का भी प्रयोग कर सकते हैं. इसमें एक क्विक रेंडर ऑप्शन भी है.
यह भी पढ़ें
Google sketchup
Google sketchup free - सर्वश्रेष्ठ जवाब
Purge in sketchup - सर्वश्रेष्ठ जवाब
वैकल्पिक स्पेलिंग:
SketchUp google software 3D image editing design, googlesketchupwen-8.0.exe, googlesketchupwen.exe