राइट टू इन्फोर्मेशन. इसके सहारे कई बड़े-बड़े घपले और स्कैम जनता के सामने आए हैं. पर आरटीआई फाइल करने के लिए भी बड़ा जतन करना पड़ता है. आवेदक को आरटीआई कार्यालय मे जाकर एप्लीकेशन दाखिल करनी पड़ती है. इस ऐप सहायता से बिना कोई एक्स्ट्रा टेंशन लिए घर बैठे-बैठे आरटीआई दाखिल की जा सकती है.आरटीआई की पेमेंट करने के लिए घर बैठे बैठे पैसे भी जमा किए जा सकते हैं.