CoronaVirus में जब दुनिया घर में Lockdown है, MilkBasket की टीम आपके घर तक दैनिक सामान की डिलीवरी कर रही है. कंपनी यह भी निश्चित कर रही है कि यह डिलवरी कॉन्टैक्टलेस हो. यानी कोरोना फैलने की कोई संभवना न रहे.
Milkbasket एक ऐसा यूटिलिटी ऐप हा जिस पर आप घर बैठे कुछ भी ऑर्डर कर सकते हैं. ऑर्डर किए गए सामान पर कोई डिलीवरी चार्ज नहीं पड़ेगा और न ही कोई मिनिमम ऑर्डर वैल्यू है. जीता भी सामान आपने अपने कार्ट में डाला है, वो सुबह 7 बजे से पहले आपके दरवाजे पर पहुंचा दिया जाएगा. वो भी बिना घंटी बजाए. आपको दूध, और उस से बने दैनिक प्रोडक्ट के अलावा ग्रोसरी का सारा सामान भी अपने घर पर मिल रहा है. फिलहाल यह दिल्ली और एनसीआर यानी गुरुग्राम, नॉएडा, गाजियाबाद में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें
Milkbasket app
वैकल्पिक स्पेलिंग:
Milkbasket - Hasslefree Daily Grocery Delivery Android के लिए