QT SDK

संपादक:
वर्जन:
4.5.0 (नवीनतम संस्करण)
Unix Linux Windows Vista Windows 2000 Mac OS X - अंग्रेजी

आज भी C++ लेंगुएज कंप्यूटर की दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने वाली प्रोग्रामिंग भाषा है. इसकी सहायता से आप किसी भी कंप्यूटर के लिए ऐप बना सकते हैं. Qt SDK एक सॉफ्टवेयर सूट है जो खास तौर पर क्रॉस प्लेटफॉर्म एप्लीकेशन के लिए बनाया गया है.Qt SDK की सहायता से ऐसे एप्लीकेशन बनाई जा सकती है जो C++ एवं QML एडिटर ( QML सिंटेक्स हाईलाइटिंग, आदि) को बेहतर एवं इम्प्रूव कर सकता है. Qt SDK से आप अपने हिसाब से क्रिएटिव ऐप बना सकते हैं. इसमें एक QT लाइब्रेरी सर्च इंडेक्स भी है जिसकी सहायता से जानकारी सर्च की जा सकती है. आप मल्टीलैन्गुएज एप्लीकेशन भी डेवेलप कर सकते हैं. इसके लिए Qt SDK इस सॉफ्टवेयर पैकेज में एक भाषा वाला टूल भी है जिसकी सहायता से उन सभी एप्लीकेशन को ट्रांसलेट करता है जो किसी अन्य भाषा में है. डिजाइन के दौरान भी आप एप्लीकेशन के विकास का डेमो देख सकते हैं. एक एक्सप्लोरर डेमो भी देख सकते हैं जिसमे सोर्स कोड भी होगा. इसमें सोर्स कोड एडिटर, एवं डीबगिंग एवं कम्पाइलिंग का टूल भी है. आप अपनी ऐप को बेस्ट टूल की सहायता से बना सकते हैं. इस सॉफ्टवेयर पैकेज की सहायता से आप अपनी सहूलियत के हिसाब से आराम से बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें
वैकल्पिक स्पेलिंग: QT SDK for windows pc free download, qt-win-eval-4.5.0-vs2003.exe