GO लॉन्चर प्राइम एक पेड वर्जन है जिसकी सहायता से आप GO लॉन्चर EX के सभी प्रीमियम फीचर यूज कर सकते हैं. यानी आपको प्राइम की कोड डायल करने के लिए फोन में GO लॉन्चर EX डाउनलोड करना होगा. GO लॉन्चर यूज करते वाकत अक्सर बीच में आने वाले ऐड बहुत परेशान करते हैं. GO लॉन्चर प्राइम की सहायता से यह सभी ऐड हटाए जा सकते हैं.यानी साफ़ सुथरा इंटरफेस मिलेगा. इसमें कई सारे इनिमेशन भी मिलते हैं जो एंड्रॉयड स्क्रीन को एडैप्ट कर लेता है. GO लॉन्चर प्राइम में 3D ट्रांजिशन भी होता है. आप वालपेपर को कस्टमाइज भी कर सकते हैं. और ज्यादा पर्सनलाइज करने के लिए कई सारे फ़िल्टर भी मौजूद है. इसकी सहायता से आप दो रनिंग टास्क पर एक साथ नजर रख सकते है.
![](https://img-24.ccm2.net/Vo9HCAGfQKKd7gvHPJ2GcqSbv4M=/0847e9db4b734241bfce3bbdc67c6ef7/ccm-download/sgn8jxaPa1x46ErX-s-.png)