Windows Live Photo Gallery एक पिक्चर मैनेजर प्रोग्राम है. इसकी सहयता से आप तस्वीरें देख सकते हैं. यही नहीं, इस पर दिखेने वाली तस्वीरों की क्वालिटी भी अच्छी होती है. यह तस्वीरों को सहेज कर रखता है. इसी इंटरफेस पर आप पूरे सिस्टम की तस्वीरों को देख सकते हैं. तस्वीरों के साथ उनका क्लिक या सेव होने, तस्वीर की साइज आदि की जानकारी भी इसमें उपलब्ध होती है. देखते वक्त यदि तस्वीर में कोई समस्या दिखती है तो लगे हाथ उसको एडिट कर सकते हैं. एडिट करने के बाद पिक्चर को एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं. यहाँ से आप सीधे तस्वीर को प्रिंट दे सकते हैं.
