गूगल ने अपने प्रोडक्ट गूगल स्केचअप प्रो का लेटेस्ट वर्जन उतार दिया है. 3D मॉडलिंग की दुनिया में यह टूल काफी फेमस है. यह सॉफ्टवेयर 3D प्रोडक्शन परफोर्मेंस के लिए काफी फेमस है. इसका सबसे ज्यादा प्रयोग 3D इमेज के लिए किया जाता है. इसकी सहायता से आप 3D एडिट एवं क्रिएट कर सकते हैं. इस सॉफ्टवेयर को आसानी से प्रयोग में लाया जा सकता है. मतलब अगर आप प्रोफेशनल न भी हों तो, इसको प्रयोग करने में आपको बहुत परेशानी नहीं आएगी. इस पर बानाए गए प्रोजेक्ट को आप सीधे इंटरनेट पर पब्लिश भी कर सकते हैं
यह डेमो वर्जन है और केवल 8 घंटों के लिए उपलब्ध है.