इस ट्यूटोरियल में आप जानेंगे कि आपके गूगल फोटोज लाइब्रेरी से गलती से डिलीट हो चुके किसी भी फोटो या वीडियो को कैसे रिकवर किया जा सकता है. यहां ध्यान रखने की जरूरत है कि इस विधि से किसी भी फाइल को उसके डिलीट होने के 60 दिनों के भीतर ही रिकवर किया जा सकता है. इस समयावधि के बाद फोटो या वीडियो फाइल स्थायी रूप से डिलीट हो जाती हैं.
Google Photos ऐप को ओपन करें, फिर Menu पर टैप करें. अब अपने Trash फोल्डर को सलेक्ट करें:
यहीं आपको अपनी डिलीट की हुई सारी तस्वीरें और वीडियो मिल जाएंगे. बस आपको इतना करना है कि जिस वीडियो या तस्वीर को आप रिकवर करना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें. उन्हें रिस्टोर करने के लिए छोटे तीर के निशान वाले बटन पर टैप करें:
trash can बटन आपको अपने डिवाइस से फोटो और वीडियो को स्थायी तौर पर डिलीट करने का मौका देता है. Trash फोल्डर को स्थायी रूप से खाली करने के लिए Ellipsis बटन में जाकर > Empty trash पर टैप करें.
Photo: © dennizn - Shutterstock.com