एंड्रॉयड सिस्टम कैच कैसे क्लियर करें

यदि आप लंबे समय से एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो संभव है कि आपके फोन के धीमे चलने, क्रैश होने या इसमें बग आने जैसी दिक्कतें शुरू हो जाएं. ऐसी परेशानी तब पैदा होती है जब एंड्रॉयड सिस्टम कैच बहुत ज्यादा हो गया हो. इस गाइड में हम आपको बताएंगे कि आप सिस्टम कैच को कैसे क्लियर करें जिससे आपका सिस्टम आराम से चलने लगे.

एंड्रॉयड पर स्लोडाउन की दिक्कत को कैसे ठीक करें

सिस्टम कैच वैसे डाटा को स्टोर करता है जिससे एंड्रॉयड तेज गति से आपके ऐप को लॉन्च कर सके. लेकिन जैसे-जैसे यह बढ़ता जाता है, इसे अधिक CPU/RAM रिसोर्स की जरूरत पड़ती है. ऐसे में यदि सिस्टम कैच को हटा दिया जाए तो आपका डिवाइस बेहतर तरीके से काम कर सकेगा. यही नहीं, आप जब भी महत्वपूर्ण सिस्टम अपडेट करें तो सिस्टम कैच को क्लियर कर दें क्योंकि संभव है कि इसमें बेकार के ऐप डाटा हों.

एंड्रॉयड को रिकवरी मोड में कैसे बूट करें

डिवाइस को बंद करें और Home + Volume Up + Power बटनों को तब तक दबाएं रखें जब तक कि स्क्रीन पर Recovery booting लिखा हुआ न आ जाए:

एंड्रॉयड पर सिस्टम कैच को कैसे साफ करें

मेनू आइटम में जाने के लिए Volume Up/Volume Down बटन का उपयोग करें और Wipe Cache Partition को सलेक्ट करें. अपने सलेक्शन को कंफर्म करने के लिए Power को दबाएं:


सिस्टम कैच के एक बार क्लियर हो जाने पर एंड्रॉयड एक मैसेज देगा: Wipe Cache Complete. अब Reboot System Now को सलेक्ट करें और अपने डिवाइस को सामान्य तरीके से रीस्टार्ट करने के लिए Power बटन पर टैप करें:

Image: © tanuha2001 - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "एंड्रॉयड सिस्टम कैच कैसे क्लियर करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.