वाइबर में ऑटो डाउनलोड को कैसे बंद करें


अपने मोबाइल डाटा प्लान को जल्दी ख़त्म होने से बचाने के लिए आप वाइबर में फोटो और वीडियो के ऑटोमैटिक डाउनलोड को रोक सकते हैं. यदि आप वाई-फाई से कनेक्टेड हैं तो आप वाइबर के जरिए शेयर किए जाने वाली सभी तस्वीरों और वीडियो के डाउनलोड से बचा जा सकता है.

वाइबर में मीडियो के ऑटो डाउनलोड को डिसेबल करें

वाइबर ऐप को लॉन्च करें और Menu बटन > Settings पर टैप करें:


इसके बाद Media पर टैप करें:


Auto download photos और Auto download videos चेकबॉक्स को क्लियर करें:

Image © Viber.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "वाइबर में ऑटो डाउनलोड को कैसे बंद करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.