Google ने अब आपके फोन नंबर को Google Home से लिंक करने की सुविधा दे दी है. Google Home से फोन करना बहुत आसान है. बस कहिए, "ओके गूगल, कॉल राकेश..." मगर तब कॉल में अनलिस्टेड नंबर दिखते थे. हाल ही में गूगल ने ऐलान किया है कि अब आप अपने पर्सनल फोन नंबर को Google Home से कनेक्ट कर सकते हैं.
अब कोई भी आउटगोइंग कॉल कॉलर आईडी के साथ की जा सकती है. इसमें बस कुछ मिनट ही लगते हैं. पर आपके एंड्रॉयड या आईओएस मोबाइल में Google Home ऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल होना जरूरी है.
अपना फोन नंबर लिंक करने के लिए Google Home ऐप को open करें. फिर स्क्रीन के बायीं ओर सबसे ऊपर मेनू पर जाएं. और वहां More Settings को सलेक्ट करें.
अब स्क्रॉल करते हुए नीचे जाएं और वहां Calls on speakers पर टैप करें:
इसके बाद आपको Your own number > Add or change number पर टैप करना होगा. इसके बाद अपना फोन नंबर वहां डालें:
अब गूगल आपको टेक्स्ट मैसेज भेजेगा ताकि आपका फोन नंबर वेरीफाई किया जा सके. जैसे ही आप कोड डालेंगे, आपका नंबर Google Home से लिंक हो जाएगा. अब जब भी Home के जरिए आउटगोइंग कॉल किए जाएंगे इसका इस्तेमाल होगा.
Photo: © Google.