Android phone ke screen ko dusre android se kaise share karein

कई बार हमें अपने एंड्रॉयड स्क्रीन को किसी दूसरे एंड्रॉयड फोन से शेयर करने की जरूरत पड़ती है. Screen sharing से आप दूसरे व्यक्ति को ठीक ठीक बता सकते हैं कि कोई काम कैसे करना है. इस काम को Inkwire App के जरिए बहुत आसानी से किया जा सकता है. यह ऐप आपके एंड्रॉयड स्क्रीन को दूसरे एंड्रॉयड डिवाइस के साथ इंटरनेट की मदद से शेयर करता है. इसमें Streamer Android device को हम Sender और Receiver Android device को Receiver कहेंगे. सेंडर और रिसीवर दोनों में Inkwire App इंस्टॉल होना चाहिए.

अपने एंड्रॉयड फोन को कैसे दूसरे फोन से मिरर करें

Google Play Store पर जाकर Inkwire App को Download और Install कीजिए. ध्यान रखिए कि आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन हो.


अब सबसे पहले सेंडर को डिवाइस स्ट्रीम करने के लिए तैयार करना होगा और रिसीवर के लिए ऐक्सेस कोड जेनरेट करना होगा. Access code जेनरेट करने के लिए सेंडर फोन पर Inkwire app लॉन्च कीजिए. इसके बाद आपको स्क्रीन पर दो बटन Share और Access दिखाई देंगे. यहां आप Share बटन पर टैप कीजिए:


अब Inkwire आपसे आपकी स्क्रीन को देखने की इजाजत मांगेगा. अब Allow/Start now पर टैप कीजिए:


अब आपकी स्क्रीन पर दिखेगा, Creating Acess Code. अब आपको आपके सेंडर डिवाइस के लिए एक्सेस कोड मिलेगा:


आपके एंड्रॉयड फोन पर एक्सेस कोड दिखेगा. उदाहरण के लिए यहां ये कोड - 9558 0839 4868 है. यह Streamer या Sender डिवाइस के लिए एक्सेस कोड है. इसे हमें Receiver के साथ शेयर करना होगा:


अब आपको इस Access Code को आपके Receiver Device में डालना होगा. इसके लिए रिसीवर डिवाइस पर Inkwire app को Open कीजिए और Access बटन को टैप कीजिए:


अब जब आप Access बटन को दबाएंगे तो यह Streamer या Sender डिवाइस एक्सेस कोड पूछेगा. अब अपने सेंडर डिवाइस का एक्सेस कोड डालिए:


अपने रिसीवर डिवाइस पर एक्सेस कोड डालने के बाद बस Access button को दबाइए. अब आप सेंडर डिवाइस के स्क्रीन का live telecast को Recipient Android phone पर देख सकेंगे.

Photo: © tanuha2001 - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "अपने एंड्रॉयड स्क्रीन को दूसरे एंड्रॉयड से शेयर कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.