Apney PC per Free Fire kaise play karein

Garena Free Fire इस वक्त सबसे लोकप्रिय एंड्रॉयड एक्सक्लूसिव्स में से एक है. इसलिए, कोई आश्चर्य नहीं कि हममें से कई लोग जानना चाहते हैं कि इसे अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कैसे किया जा सकता है. ताकि इसे माउस और कीबोर्ड की मदद से आराम से प्ले किया जा सके. कंप्यूटर पर प्ले करने से हमें बड़ी स्क्रीन का भी फायदा मिलता है. अच्छी खबर ये है कि अब अपने पीसी पर Free Fire को इंस्टॉल करना आसान है, फ्री है और इसमें ज्यादा रिसोर्सेज की जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं, कैसे.

बेस्ट एंड्रॉयड एम्युलेटर

अपने कंप्यूटर पर Free Fire को खेलने का सबसे अच्छा तरीका है, एम्युलेटर का इस्तेमाल. अगर आपके पास एंड्रॉयड डिवाइस है. आप यहां दिए गए ऑप्शन में से कोई भी एक चुन सकते हैं और उससे जुड़े लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं. ये Windows 7, Windows 8 और Windows 10 पर काम करेंगे. हम आज इस ट्यूटोरियल में BlueStacks का इस्तेमाल करेंगे. लेकिन साथ ही ये जान लें कि दूसरे का ऑपरेशन इससे मिलता-जुलता है. अंतर बस इंटरफेस का होगा.

  • BlueStacks App Player
  • KoPlayer
  • Droid4X

BlueStacks को इंस्टॉल कैसे करें

1) जब डाउनलोड पूरा हो जाए तो इंस्टॉेशन लॉन्च करने के लिए फाइल को रन करें. यदि आप चाहें, तो आप Customize the installation (बता दें, कि ये आपके हार्ड ड्राइव का 2 GB स्पेस लेगा. इसलिए पहले से देख लें कि आपके पास पर्याप्त स्पेस है कि नहीं.) को क्लिक कर एम्युलेटर के डेस्टिनेशन फोल्डर को चुन सकते हैं. आप जब तैयार हो जाएं, तो Install Now को क्लिक करें.

2) जब इंस्टॉलेशन पूरा हो जाएगा तब BlueStacks अपने आप शुरू होगा. ये काम पूरा हो जाए, तो ये आपको अपने Google Play account में लॉग इन करने के लिए कहेगा. ये वही गूगल प्ले होगा जिसे आप अपने मोबाइल डिवाइस पर इस्तेमाल करते हैं. यदि आपके पास Google account नहीं, तो यहां जाएं). Sign को क्लिक करें और दूसरी बार में Sign in कर लें.

3) सबसे पहले अपना ईमेल ऐड्रेस एंटर करें और फिर पासवर्ड. अब Next क्लिक करें. तीसरे स्क्रीन पर I Accept को क्लिक करें और सारे नियम और शर्तों को स्वीकार करें. अगर आप गूगल ड्राइव में बैकअप क्रिएट करना चाहते हैं, तो आखिर में OK क्लिक करें.

Free Fire डाउनलोड और इंस्टॉल कैसे करें

4) Google Play Store टैब ओपन करें, फिर सर्च बॉक्स में जाकर "free fire" टाइप करें और फिर Enter प्रेस करें. अब Install क्लिक करें. अगर आपको अकाउंट सेटअप पूरा करने के लिए कहा जा रहा है तो पहले Continue और फिर Skip क्लिक करें.

5) गेम जब डाउनलोड हो जाए, तो Open क्लिक करें.

6) एम्युलेटर इंटरफेस पर छोटे ट्यूटोरियल को पास करने के बाद, एक्सेस की अनुमति दे दीजिए जिसकी रिक्वेस्ट की गई है. इसके बाद Privacy Policy एक्सेप्ट कर लें. इसके लिए आपको उससे संबंधित बॉक्स को चेक करके Confirm को क्लिक करना होगा.

7) आपको अपने फेसबुक या गूगल अकाउंट से केवल लॉग इन करना है. इसके बाद आप खेलना जारी रख सकते हैं! एक बार गेम के भीतर आने के बाद अपनी पसंद के मुताबिक इसे कंफिगर और कंट्रोल कर सकते हैं.

Foto: © Garena Free Fire.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "अपने पीसी पर Free Fire कैसे खेलें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें