ड्राइव करते समय फोन यूज करने वालों के लिए यह ऐप अच्छा ऑप्शन है.
Android Auto एक विशेष एप्लीकेशन है जिसको खास तौर कार ड्राइव करने वालों के लिए बनाया गया है. इस पर आप आसानी से कॉल रिसीव और कॉलबैक के अलावा, SMS, WhatsApp, Skype, WeChat, Kik, Hangouts, आदि ऐप सीधे यूज कर सकते हैं. Google Assistant को भी बस एक क्लिक में ही यूज किया जा सकता है. ड्राइव करने वाले को दिक्कत न हो इसलिए इसमें सारे आइकन बड़े-बड़े दिखते हैं. फिलहाल यह दुनिया भर के 500 कार मॉडल के लिए उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें
Android auto google maps media
वैकल्पिक स्पेलिंग:
Android Auto - Google Maps, Media & Messaging