कभी हमारा फोन खो जाए तो घबराना स्वाभाविक है. वैसे तो इस तरह के मौकों पर ऐप्पल स्मार्टफोन यूजर ‘Find My Phone' की मदद ले सकते हैं. उसी तरह एंड्रॉइड स्मार्टफोन में भी ‘Find Your Phone’ फीचर होता है. ये फीचर उन सभी जगहों और लोकेशन का रिकॉर्ड रखता है जहां आप अपने फोन के साथ गए हों. लेकिन अब आप Google maps की मदद से अपना फोन ढूंढ़ निकाल सकते हैं.
फोन खोने और चोरी हो जाने की स्थिति में Google maps की मदद से फोन को खोजा जा सकता है. इसके लिए दो शर्त है. आपके पास कोई दूसरा स्मार्टफोन या पीसी हो और उसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी हो. दूसरी शर्त ये है कि आप आपके पास आपके गूगल अकाउंट का लॉग इन आईडी और पासवर्ड हो.
सबसे पहले किसी स्मार्टफोन या पीसी में https://www.google.co.in/maps लिंक को ओपन करें. आप अपने खोए हुए स्मार्टफोन से जुड़े हुए गूगल अकाउंट की मदद से लॉग इन कीजिए:
इसके बाद जो पन्ना ओपन होगा उसमें बायीं ओर सबसे ऊपर तीन लाइनों वाला आइकन दिखाई देगा. यहां दिए गए ‘Your timeline’ ऑप्शन को क्लिक करें:
अब आपको यहां खोए हुए डिवाइस के लिए Year, Month और Day वाले कॉलम को भरना होगा:
साल, महीना और दिन भरते ही गूगल मैप्स आपको आपके डिवाइस की लोकेशन हिस्ट्री के साथ करेंट यानी ताजा लोकेशन भी दिखाएगा.
यहां एक बात ध्यान रखना होगा कि ये फीचर तभी ठीक से काम करेगा जब आपका डिवाइस या स्मार्टफोन स्विच ऑन होगा और उसमें लोकेशन सर्विस भी ऑन होगा.
Photo: © Google.