गूगल प्लसलोकप्रिय सर्च इंचन गूगल का सोशल नोटवर्क है. ये डेस्कटॉप और ऐप वर्जन दोनों में काम करता है. एंड्रॉयड ऐप में, जब भी आपके अकाउंट में कोई महत्वपूर्ण एक्टिविटी होती है, आपके पास नोटिफिकेशन आता है. जैसे कि यदि आपके किसी पोस्ट पर कोई कमेंट आया, या आपके पास कोई फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, तो गूगल प्लस आपको नोटिफाई करता है.
अब कई बार ऐसा होता है, कि बार-बार नोटिफिकेशन आने से हमें परेशानी होती है. ऐसे में आप आसानी से ऐप में जाकर नोटिफिकेशन को डिसेबल कर सकते हैं.
सबसे पहले Google+ ऐप को ओपन करें. अब Menu (3 होरिजेन्टल डॉट्स) > Settings.
Account settings तक स्क्रॉल कीजिए और अपना अकाउंट सलेक्ट कीजिए:
यहां नोटिफिकेशन को टैप कीजिए:
Notifications को टॉगल करते हुए OFF को सलेक्ट करें:
अब आपको नोटिफिकेशन से छुटकारा मिल जाना चाहिए।
Image: © Benny Marty - Shutterstock.com