Samsung Smart TV ko apney iPhone/iPad se control kaise karein

Samsung Smart View एक फ्री ऐप्लिकेशन है. ये आपके iPhone या iPad को रिमोट कंट्रोल में बदल देता है. इससे आप अपने सैमसंग स्मार्ट टीवी को चला सकते हैं. इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना हो तो आपको कुछ बुनियादी चीजों की जरूरत पड़ेगी. सबसे पहले तो दोनों डिवाइसेज, यानी ऐप और आईफ़ोन, एक ही लोकल नेटवर्क से कनेक्टि होना चाहिए.

Samsung Smart TV को अपने iPhone/iPad से कंट्रोल कैसे करें

अब ऐप्पल स्टोर में जाएं और Samsung Smart View को डाउनलोड करें:

डाउनलोड हो जाने के बाद, आप अपने आईफ़ोन से अब अपने टीवी की आवाज कम-ज्यादा कर सकते हैं, यहां तक कि चैनल भी बदल सकते हैं. आप चाहें तो Smart Hub ऐप्लिकेशन में ब्राउज कर सकते हैं और आईफ़ोन के वर्चुअल कीबोर्ड के जरिए टेक्सट ऐड कर सकते हैं.

Image: © Samsung.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Samsung Smart TV को अपने iPhone/iPad से कंट्रोल कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.