Netflix subscription cancel kare

Netflix देखने के लिए आपके पास अब ज्यादा वक्त नहीं बचता तो आप अपना सब्सक्रिप्शन कैंसिल कर सकते हैं. सौभाग्य से नेटफ्लिक्स ने अपने ग्राहकों को अपना ऑनलाइन अकाउंट कैंसिल करने के आसान तरीके रखे हैं. आइए बताते हैं, कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं.

Netflix Subscription रोकें

Subscription Cancel करने के लिए Netflix वेबसाइट पर जाएं और अपने अकाउंट से लॉग-इन करें. स्क्रीन के सबसे ऊपर दाहिने कोने में अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें. अब Account सलेक्ट करें. सामने जो पन्ना खुलेगा उसमें आप अपने अकाउंट का ओवरव्यू देख पाएंगे. Membership & Billing सेक्शन में आपको Cancel membership के बगल में एक बॉक्स मिलेगा, इसे आपको क्लिक करना है. अब Complete Confirmation को सलेक्ट करते हुए आप इसे कंफर्म कीजिए. एक बार कैंसिल हो जाने पर आपको इसके बारे में कंफर्मेशन इमेल मिलेगा.

ध्यान दें. अपना Netflix अकाउंट कैंसिल करने के बाद आप अपने ग्रैंडफादर्ड सब्सक्रिप्शन प्राइस खो देंगे.

Image: © Diabluses - Shutterstock.com

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Netflix Subscription Cancel कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.