मोबाइल फोन के लिए हिट एंटीवायरस

आजकल कई लोग इंटरनेट के लिए आईफोन, ब्लैकबेरी या पीडीए का इस्तेमाल करने लगे हैं. लेकिन उनमें से ज्यादातर इस बात पर विचार नहीं करते कि उनके डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए एंटीवायरस सॉफ्टवेयर जरूरी है! आपके फोन को पीसी या लैपटॉप की ही तरह मालवेयर या वायरस से संक्रमण का खतरा हो सकता है. इंटरनेट से कनेक्ट होने पर ये वायरस फोन, एप्लीकेशंस, निजी जानकारियों, फोन नंबर, पता आदि फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए हानिकारक हो सकते हैं.

Symbian ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले स्मार्टफोन CommWarrior ट्रोजन वायरस के प्रति अतिसंवेदनशील होते हैं. ये ब्लूटूथ और एमएमएस के जरिए एक फोन से दूसरे फोन में फैलते हैं. इसी तरह Cabir वायरस पहले वाले जैसा ही ऑपरेटिंग सिस्टम यूज करते हैं.

अगर ये प्रोग्राम सक्रिय हो जाए तो आपके फोन का स्टेटस हमेशा बिजी बताता है. अंत में तीसरा वायरस है Skulls जो Symbian ऑपरेटिंग सिस्टम को प्रभावित करता है. ये प्रोग्राम टेलीफोन में मौजूद एप्लीकेशंस के आइकन्स को स्कल यानी खोपड़ी के चिह्न में बदल देता है. इससे प्रभावित फोन से यूजर केवल कॉल कर सकते हैं.

एंटीवायरस समाधान

F-Secure


F-Secure वायरस से बचने का एक ऐसा उपाय है जिसमें फायरवॉल, एंटीवायरस और एंटीस्पाइवेयर शामिल हैं. यह गोपनीय जानकारियों के चोरी होने या खो जाने पर उनके दुरुपयोग को रोकता है. स्पाइवेयर की मदद से बातचीत की मॉनिटरिंग यानी निगरानी की जाती है, उससे बचाता है. एसएमएस से अपडेट्स को संभव बनाता है. ऑटोमेटिक डाउनलोड या मैनुअल अपडेट्स. डेटा को दूर से नष्ट करने की क्षमता होती है. यह Symbian, विंडोज मोबाइल और स्मार्टफोन सिस्टम पर काम करेगा.

BitDefender


BitDefender मोबाइल सेक्यूरिटी v2 रियल टाइम में एंटीवायरस से स्थायी सुरक्षा देता है. इंटरनल मेमोरी, मेमोरी कार्ड और मोबाइल पर नजर रखता है. GPRS के जरिए या इंटरनेट से जुड़े PC के जरिए कंफिगर और डाउनलोड करने वाले अपडेट्स. मोबाइल को कुशल उपयोग के लिए लो और ऑप्टीमाइज्ड रखता है. पेशेवरों, FAQ और सर्च करने योग्य ऑनलाइन डेटाबेस की ओर से तकनीकी सहयोग उपलब्ध है.

Kaspersky

कैस्परस्की मोबाइल सिक्युरिटी 8.0 पीसी की ही तरह सभी तरह की सुरक्षा प्रदान करता है. सुरक्षा और फाइलों (डायरेक्टरी, फोटो आदि) की एनक्रिप्शन सुरक्षित रहता है. निजी डेटा के ट्रांसमिशन से बचाता है और करप्शन से रोकने का प्रयास करता है. SMS-Block, SMS-Find, SMS-Clean और SIM Watch के साथ एंटी-फ्लाइट ऑप्शन, एंटी-स्पैम] और पैरेन्टल कंट्रोल उपलब्ध है

Eset

Eset मोबाइल एंटीवायरस सक्रिय सेक्यूरिटी सॉफ्टवेयर प्रदान करता है. ये एसएमएस स्पैम, वायरस, वॉर्म्स, ऐडवेयर, ट्रोजन, स्पाइवेयर और दूसरे मालवेयर से स्मार्टफोन को तेजी से और प्रभावशाली तरीके से बचाता है. यह फाइल के क्रिएशन/रीडिंग/एडिटिंग/डिलीटिंग से सुरक्षा प्रदान करता है. ईमेल, फाइल ट्रांसफ, वायरलेस या ActiveSync सभी एंट्री प्वाइंट को सुरक्षित करता है. इसमें SMS स्पैम फिल्टर भी है. एड्रेस बुक से व्हाइटलिस्ट और ब्लैकलिस्ट का ऑटोमेटिक या मैनुअल क्रिएशन भी किया जा सकता है. अनजाने या अनचाहे (आसान सेटअप) की ओर से आने वाले एसएमएस कॉन्टैक्ट को फिल्टर करना भी आसान है. इसमें ThreatSense तकनीक है.

Symantec

Symbian और विंडोज मोबाइल के लिए नॉर्टन स्मार्टफोन सेक्यूरिटी अच्छा है. इसका मुफ्त ट्रायल और फुल वर्जन यहाँ डाऊनलोड करें. इसे ऑन इन वन सॉल्यूशन कह सकते हैं. इससे आपके मोबाइल फोन को निम्न खतरों से बचाया जा सकता है.

Avast PDA एडिशन

अवास्ट को इस लिंक से डाऊनलोड किया जा सकता है.

Dr Web

अलग-अलग ओपरेटिंग सिस्टम के लिए लिंक उपलब्ध है. एंड्रॉयड,
Symbian, और विंडोज मोबाइल के लिए यह उपलब्ध है.

NitQin मोबाइल एंटीवायरस

Symbian OS, विंडोज मोबाइल, एंड्रॉयड फोन यूजर इसको फ्री मे डाऊनलोड कर सकते हैं. यह वायरस, मालवेयर और स्पाइवेयर से रियल-टाइम सुरक्षा प्रदान करता है.

ZONER

ये एक निःशुल्क एंटीवायरस है जो एंड्रॉयड डिवाइस के लिए उपलब्ध है.

GuardX एंटीवायरस

ये भी एक निःशुल्क एंटीवायरस है जो एंड्रॉयड डिवाइस के लिए उपलब्ध है.

Fastscan एंटीवायरस

एंड्रॉयड डिवाइस के लिए निःशुल्क डाऊनलोड किया जा सकता है यह एंटीवायरस. इन सबके अल्वा अवीरा का फ्री एंटीवायरस एंड्रॉयड फोन के लिए यहा से डाऊनलोड करें. मेक्फ़ी का एंटीवायरस यहां डाऊनलोड करें. सोफोस को इस लिंक से डाऊनलोड करें. एंड्रॉयड मोबाइल की दुनिया मे AVG भी काफी पॉपुलर है जिसको यहां से डाऊनलोड करें. क्विक हील भी काफी पॉपुलर है.

Image: © Maksim Kabakou - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट " मोबाइल फोन के लिए हिट एंटीवायरस" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें