HDFC account mini statement, ac balance jankari Missed call se janiye

Customers की संख्या के मामले में HDFC भारत के सबसे Biggest Bank में से एक है. इस बैंक ने अपने Customers के लिए शानदार Missed Call Phone Banking Servicce (मिस्ड कॉल सर्विस) शुरू की है. इससे Account Balance, चेक बुक की रिक्वेस्ट, Mini Statement, Credit Card Balance एवं पॉइंट्स और अकाउंट स्टेटमेंट की जानकारी पाई जा सकती है. इस आर्टिकल में बताएंगे कि HDFC Bank Users कैसे एक Toll Free Number नंबर पर कॉल करके यह सारी जानकारी पा सकते हैं.

HDFC बैंक के ग्राहक एक कॉल पर पाएं अकाउंट की जानकारी

ग्राहक सुविधा के मामले में कई सारे अवार्ड जीतने वाले HDFC बैंक ने यूजर को सुविधाएं देने के लिए एक आईवीआर सर्विस शुरू की है. ख़ास बात यह है कि इस बैंक ने कुछ बेसिक जानकारी जैसे अकाउंट बैलेंस आदि के लिए तो कुछ विशेष फोन नंबर लांच कर दिए हैं. यह नंबर इस प्रकार हैं. HDFC बैंक में अकाउंट बैलेंस जानने के लिए 18002703333 पर कॉल करें. इसी प्रकार मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए 1802703355 नंबर पर कॉल करें. नई चेक बुक की रिक्वेस्ट करने के लिए 18002703366 पर कॉल करें और अकाउंट स्टेटमेंट के लिए 18002703377 नंबर पर. इसी प्रकार क्रेडिट कार्ड के बैलेंस और पॉइंट जानने के लिए 18002703311 पर कॉल करें.

यह सभी नंबर टोल फ्री हैं. कॉल रिसीव होगी, आईवीआर की तरफ से आपको एसएमएस भेजने की जानकारी दी जाएगी. कॉल कट जाएगी और फोन कटते ही एसएमएस के माध्यम से जानकारी दी जाएगी.

Photo: © Ion Chiosea - 123RF.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "HDFC बैंक के टोल फ्री फोन बैंकिंग नंबर" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.