Aadhaar Card एक जरुरी दस्तावेज है जिसकी आवश्यकता हर सरकारी और गैर सरकारी काम में पड़ती है. कई बार अप्लाई करने के बाद भी यह आपके घर तक नहीं पहुँचता तो कई बार यह खो जाता है. इस आधार कार्ड का विवरण ऑनलाइन भी देखा जा सकता है. आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि कैसे Online Aadhaar Card निकालें, पंजीकृत मोबाइल नंबर के बिना Aadhaar Card कैसे Download करें और Aadhaar Card Statusआधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे.
Aadhaar Card को ऑनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है. यह Online Aadhaar Card किसी भी जगह मान्य होता है. इसको डाउनलोड करके प्रिंट लिया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. अगली स्क्रीन पर एक फॉर्म आएगा जिसमें आपको अपने इलाके के पिन कोड, अपने आधार कार्ड का इनरोलमेंट नंबर या आधार नंबर में से एक की जरुरत पड़ेगी. एनरोलमेंट नंबर तब मिलता है जब आप आधार कार्ड अप्लाई करने जाते हैं. इस फॉर्म में आपको Enrolment ID/Aadhaar Number, पूरा नाम, मोबाइल नंबर आदि डालना होगा. इसके बाद पर Get One Time Password क्लिक करना होगा:
इसके बाद आपके फोन पर वन टाइम पासवर्ड यानि ओटीपी आएगा. जिसको इस ब्लॉक में लिखकर Validate & Download बटन पर क्लिक करना होगा:
Aadhaar Card की कॉपी एक पासवर्ड द्वारा सुरक्षित की जाती है. जब आप अपने आधार कार्ड की ई-कॉपी ओपन करने की कोशिश करेंगे तो वह एक पासवर्ड मांगेगा. यह पासवर्ड आपके इलाके का पिन कोड ही होगा:
यह डालते ही डॉक्यूमेंट खुल जाएगा जिसको खोल कर डाउनलोड करके यूज किया जा सकता है.
Photo: © John Kehly - Shutterstock.com