Bluewhale suicide game ko delete kaise kre

भारत में ऑनलाइन गेम Blue Whale के कारण कई बच्चों ने खुदकुशी कर ली. इस खतरनाक गेम पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है. लेकिन अभी भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर कई नकली या प्रॉक्सी यूआरएल या आईपी एड्रेस के जरिए ये उपलब्ध है. ब्लू व्हेल मोबाइल, लैपटॉप या डेस्कटॉप पर खेला जाता है. गेम में 50 अलग अलग टास्क होते हैं. इनको 50 दिन में पूरा करना होता है.

सुसाइड गेम Blue Whale को अनइंस्टॉल कैसे करें

ब्लू व्हेल गेम को अनइंस्टॉल करने के लिए अपने डिफॉल्ट ब्राउजर में जाइए. वहां KingRoot ऐप्लिकेशन सर्च कीजिए.आप यदि अपने फोन से इस गेम को हटाना चाहते हैं तो आपको अपना फोन किंगरूट की मदद से root करना होगा. मोबाइल में Download APK for Android पर क्लिक कीजिए. लिंक के लोड होने तक वेट कीजिए. लोड हो जाने पर इस लिंक को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कीजिए:


अब KingRoot ऐप्लिकेशन को खोलें. सेक्यूरिटी अलर्ट आएगा. सेक्यूरिटी इंडेक्स में, आपके मोबाइल को कितना रिस्क में है, वो सामने आएगा. अब Uninstall tool ऑप्शन आएगा:


Uninstall tool ऑप्शन को टैप करें. सिस्टम रीबूट होना स्टार्ट हो जाएगा:


सिस्टम रीबूट होने के बाद आप पाएंगे कि ब्लू व्हेल गेम आपके मोबाइल से डिलीट हो गया है.

Photo: © iStock.

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Blue Whale Game मोबाइल से कैसे Uninstall करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.