स्टीम एक पीसी गेम प्लेटफार्म है. इसमें आप क्लाउड के जरिए अपने पसंदीदा टाइटिल्स से कनेक्ट हो सकते हैं. स्टीम पर गेम खेलते समय, आप चाहें तो FPS (यानी फ्रेम प्रति सेकेंड) काउंटर को डिस्पले कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे, कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं.
स्टीम पर गेम खेलते वक्त एफपीएस यानी फ्रेम प्रति सेकेंड को डिस्पले करना हो तो Steam Menu > Settings को क्लिक करें:
अब गेम सेक्शन में जाएं. फिर वहां इन-गेम FPS काउंटर मेनू (डिफॉल्ट ऑफ हो) पर क्लिक करें. आप अपनी स्क्रीन पर इसे कहां डिस्पले करना चाहते हैं, इसके बाद सलेक्ट करें:
ध्यान रखें: आप FPS काउंटर को हाई कंट्रास्ट कलर में भी डिस्पले कर सकते हैं:
Photo: © Steam.