Steam - in-game FPS counter ko kaise display karein

स्टीम एक पीसी गेम प्लेटफार्म है. इसमें आप क्लाउड के जरिए अपने पसंदीदा टाइटिल्स से कनेक्ट हो सकते हैं. स्टीम पर गेम खेलते समय, आप चाहें तो FPS (यानी फ्रेम प्रति सेकेंड) काउंटर को डिस्पले कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे, कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं.

Steam में FPS इन-गेम काउंटर को डिस्पले करें

स्टीम पर गेम खेलते वक्त एफपीएस यानी फ्रेम प्रति सेकेंड को डिस्पले करना हो तो Steam Menu > Settings को क्लिक करें:

अब गेम सेक्शन में जाएं. फिर वहां इन-गेम FPS काउंटर मेनू (डिफॉल्ट ऑफ हो) पर क्लिक करें. आप अपनी स्क्रीन पर इसे कहां डिस्पले करना चाहते हैं, इसके बाद सलेक्ट करें:

ध्यान रखें: आप FPS काउंटर को हाई कंट्रास्ट कलर में भी डिस्पले कर सकते हैं:
Photo: © Steam.

यह भी पढ़ें
  • Winkgame
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Steam - इन-गेम FPS काउंटर में डिस्पले करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें