अन्य कोरियन स्मार्टफोन की तुलना में सैमसंग गैलेक्सी नोट सीरीज में कई सारी ट्रिक्स हैं जो आमतौर पर आम आदमी को पता नहीं होती है. इनमें से एक है इसका स्क्रोल होने वाले विंडो (वेबपेज, ऐप विंडो, सिस्टम मेन्यू) का स्क्रीनशॉट. यानि एक लंबे वेब पेज का स्क्रीनशॉट लेने में भी सक्षम है. पर यह स्क्रीनशॉट कैसे लें, आइए जानते हैं:
सबसे पहले S-पेन निकालें जिससे Air Command मेन्यू दिखने लगता है. इसके बाद Screen Write का चयन करें. सेलेक्ट करते ही पूरे पेज का स्क्रीनशॉट कैप्चर हो जायेगा. इसके बाद स्क्रीन के नीचे की ओर एक मेन्यू आएगा जिसमें Scroll Capture पर क्लिक करके स्क्रीन के दूसरे भाग को कैप्चर किया जा सकता है. यह प्रक्रिया तब तक दोहराएं जब तक पूरी स्क्रीन कैप्चर न हो जाए. पूरी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेने के बाद Done पर क्लिक करके सभी पिक्चर को एक तस्वीर में बदल लें. आप यह तस्वीर शेयर करने के साथ-साथ गैलरी या स्क्रैपबुक में शेयर भी कर सकते हैं.
Image: © Reservoir Dots - Shutterstock.com