जब आप फेसबुक में पहली बार साइन-अप करते हैं तो your_username@facebook.com फॉर्मेट का एक ईमेल ऐड्रेस अपने आप बन जाता है. इस ऐड्रेस पर भेजे गए मैसेज और नोटिफिकेशन स्वतः आपके प्राइमरी ईमेल ऐड्रेस पर फॉरवार्ड होते रहते हैं. मुश्किल ये है कि इसमें स्पैम मैसेज भी शामिल होता है. फेसबुक ईमेल ऐड्रेस के बारे में बड़ी आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है. इस कारण यह स्पैमर्स के लिए आसान टारगेट होता है.
सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में साइन-इन करें. फिर छोटे तीर वाले बटन पर जाकर Settings को क्लिक करें:
इसके बाद General सेटिंग पर जाएं और Email फील्ड के पास स्थित Edit पर क्लिक करें. Use your Facebook email address चेकबॉक्स को क्लियर करें:
अपना पासवर्ड डालें और फिर अपने नए सेटिंग को अप्लाई करने के लिए Save Changes पर क्लिक करें.
Photo: © Facebook.