विंडोज 10 में इंटरनेट डाटा की खपत कम करें

विंडोज 10 में एक मीटर्ड कनेक्शन का मतलब है - सीमित इंटरनेट उपयोग (बैंडविड्थ). जैसे जब आपका कंप्यूटर आपके स्मार्टफोन के 3G/4G मोबाइल के इंटरनेट कनेक्शन (वाईफाई तीथरिंग) से जुड़ा होता है तो आपका कंप्यूटर अपने आप सिस्टम का अपडेट होने वाली प्रक्रिया को रोक देती है. विंडोज 10 अपने आप बैकग्राउंड डाउनलोड (ऐप अपडेट्स, ड्राइवर डाउनलोड, या सिस्टम अपडेट) को डिसेबल कर देता है. इस आर्टिकल मे हमने कुछ और ट्रिक्स भी बताएं हैं जिसकी सहायता से आप अपने सिस्टम पर मीटर्ड कनेक्षण बना सकें.

विंडोज 10 में मीटर्ड कनेक्शन को कैसे सेट करें

सिस्टम मे Start मेन्यू मे जाएँ फिर Settings पर क्लिक करें और Network & Internet सलेक्ट करें और Wi-Fi (याEthernet) टैब को क्लिक करें. यहां आप जाने-पहचाने नेटवर्क की सूची पाएंगे:


मनचाहे नेटवर्क को सलेक्ट करें और Advanced options पर क्लिक करें. Set as metered connection स्विच को टॉगल करते हुए On करें:


यदि जरूरी हो तो विंडोज 10 के Metered connection सूची में दूसरे नेटवर्क को ऐड करने के लिए इस क्रिया को दोहराएं.

Image: © Microsoft.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "विंडोज 10 में इंटरनेट डाटा की खपत कम करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें