विंडोज 10 के फाइल एक्सप्लोरर से लाइब्रेरी गायब है

यदि आप चाहते हैं कि विंडोज 10 के File Explorer के नेविगेशन पैन में अपने फाइल, फोल्डर्स और लाइब्रेरी (म्यूजिक, वीडियो, कैमरा रोल आदि) को स्थायी तौर पर डिस्पले करें तो ऐसा करने में ये ट्यूटोरियल आपकी मदद करेगा.

फाइल एक्सप्लोरर के नेवीगेशन पैन में सभी फाइल और लाइब्रेरी को दिखाएं

Start > File Explorer पर क्लिक करें. Folder Options को ओपन करने के लिए View टैब के बगल वाले Options को क्लिक करें. View टैब > Advanced Settings > Navigation pane पर जाएं. Show all folders और Show libraries चेकबॉक्स को क्लिक करें:


आखिर में Apply > OK पर क्लिक करें.

Photo: © Microsoft.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "विंडोज 10 के फाइल एक्सप्लोरर से लाइब्रेरी गायब है" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें