Skype दुनिया का सबसे पोपुलर विडिओ कांफ्रेंस या विडिओ चैट प्लेटफॉर्म है. यह आधिकारिक कार्यों के लिए यूज किया जाने वाला सबसे बड़ा प्लेटफोर्म बन चुका है. इस पर अब ग्रुप वीडियो कॉल भी शुरू हो चुकी है जिसमे आप 25 लोगो से एक साथ वीडियो चैट कर सकते हैं.
बस ग्रुप वीडियो कॉल के लिए सभी यूजर के पास Skype 5.0 (विंडोज और मैक) या इससे नया वर्जन होना चाहिए. स्काइप अब Mac OSX 10.5 या उससे नीचे के वर्जन सपोर्ट नही करता.