Kaspersky Internet Security ऐप Android मोबाइल के लिए बनाया गया है. इसको फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. इसके सहायता से आप अपने फोन को वायरस, मालवेयर समेत कई सारे इंटरनेट थ्रेट से बचाता है. यह ऐप हमेशा बैकग्राउंड मे चलता रहता है. आप चाहे तो इसमे ऐप लॉक को भी जोड़ सकते हैं. अगर आपका फोन चोरी हो जाये या खो जाये तो इसकी सहायता से ट्रैक कर सकते हैं. आपके फोन पर आपकी सभी फाइनेंशियल जानकारी सेव रखता है.
यह भी पढ़ें
कैस्परस्की एंटीवायरस वेब सिक्यूरिटी Android के लिए