गूगल असिस्टेंट आज सीरी से ज्याद पॉपुलर ऐप है भारत में. इसको आप सीधे अपने फोन में यूज कर सकते हैं. वो भी फ्री!
Google Assistant सीरी के आने बहुत पहले ही गूगल ने OK Google नाम का एक असिस्टेंट लॉंच किया था. बस वह उतना पॉपुलर नहीं हुआ. पर अब यह एक अलग ऐप और बहुत बेहतर वर्जन मे आम लोगों के सामने आ चुका है. फिर चाहे माँ को कॉल लगानी हो ("Call Mom") या किसी को मैसेज भेजना हो ("Text Sara I am running late"). सेल्फी ("Take a selfie") लेना हो या गाने सुनना ("Play jazz music on YouTube") हो. यह सब बस एक वॉइस कमांड से किया जा सकता है.