YouTube Go यूट्यूब का लाइट वर्जन है जो आपके फोन पर मात्र 9 MB की जगह घेरेगा. पर इसकी खासियत कुछ और है. इस ऐप से वीडियो देखने पर डाटा की खपत बहुत कम होगी. इस पर हर वीडियो का प्रीव्यू आएगा और उसको देखने पर खर्च होने वाला डाटा भी दिख जाएगा. फिर आप चाहें तो उस वीडियो को बिना देखे भी आगे बढ़ सकते हैं.