गूगल ट्रांसलेट - iPhone एक ट्रांसलेटर ऐप है. यह हू-ब-हू वैसे ही है जैसा इसका वेबसाइट वर्जन दिखता है. यह काम भी वैसे ही करता है. हालांकि ऐप होने के बावजूद आपको एक्टिव इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती है. पर यह स्लो स्पीड नेट में भी अच्छा चल सकता है. इसकी सहायता 103 भाषाओं मी ट्रांसलेशन किया जा सकता है. अच्छी बात है कि हिंदी, अंग्रेजी समेत 52 भाषाओं को ट्रांसलेशन ऑफलाइन भी किया जा सकता है. यानी अगर केवल हिंदी और अंग्रेजी का ट्रांसलेशन करना है इंटरनेट की जरुरत नही है.