गूगल क्रोम दुनिया का सबसे बड़े ब्राउजर का एंड्रॉयड मोबाइल वर्जन है. यह कम्यूटर की दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाना वाला वेब ब्राउजर है. इसका सहज एवं आसान सा इंटरफेस इसकी खासियत है. इसमें कई सारी थीम है. इसमें कई सारे एक्सटेंशन भी इंस्टाल किए जा सकते हैं. इसमें वेब स्टोर है जहां एजुकेशन से लेकर लाइफस्टाइल तक सभी तरह के ऐप मिल जाते हैं.