Jio ड्राइव एक क्लाउड कम्यूटर स्पेस है जो खास तौर पर जियो यूजर के लिए बनाया गया है. इस पर अपना अकाउंट बनाएं एवं सभी डिजिटल डॉक्युमेंट सुरक्षित रखें. फिलहाल यह यूजर के लिए फ्री है ओर दिसंबर 2017 तक फ्री रहेगा. उसके बाद की जानकारी कंपनी ने अभी नही दी है. एक बार साइन इन करने के बाद यह स्वयं सिस्टम की क्लाउड ड्राइव का बैकअप लेता रहता है. यानी कुछ डिलीट होना या मिस होने का खतरा बहुत कम है.