फोटो इंस्ट्रूमेंट की सहायता से फोटो को एडिट एवं प्रोफाइल फोटो की टचिंग किया जा सकता है.मेक अप भी किया जा सकता है. इसमें कई सारे टूल है जिसकी सहायता से प्रोफाइल को और सुंदर बनाया जा सकता है. इसमें लिक्विफाई, हीलिंग ब्रश, क्लोन, शार्पन आदि टूल हैं. वैसे यह चलाने में आसान पर है पर कहीं अटकने पर इसकी हेल्प फाइल की मदद ली जा सकती है.यह PNG, JPG, BMP, TIF, PCX, TGA, EXR, ICO एवं एडोब फोटोशॉप के PSD फॉर्मेट सपोर्ट करता है.
इस पर एडिट करने के बाद फाइलों को इसी के विशेष फॉर्मेट .phin में ही सेव किया जा सकता है.