अपने पीसी पर इंस्टाग्राम फोटो कैसे डाउनलोड करें

इस बार हम ट्यूटोरियल में आपको बताएंगे कि यदि आप अपने कंप्यूटर में इंस्टाग्राम फोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो कैसे करें. सोशल नेटवर्क फोटो डाउनलोड करने की सुविधा नहीं देता. हां Google Chrome का एक खास टूल है DevTools. इस टूल की मदद से हम सोशल मीडिया से फुल साइज फोटो को रिट्रीव कर सकते हैं.

गूगल क्रोम में इंस्टाग्राम फोटो को डाउनलोड करें

Google Chrome को ओपन करें, फिर इंस्टाग्राम में साइन-इन करें. अब अपने मनचाहे फोटो को ब्राउज कर लें. ब्राउज कर लेने के बाद Customize and Control Google Chrome मेनू (तीन क्षैतिज पट्टियों के साथ एक छोटा बटन) पर क्लिक करें और More Tools > Developer Tools को सलेक्ट करें.

अगला कदम है, Resources मे जाकर Frames पर क्लिक करें और फिर Instagram.com मे जाकर Images पर जाएं और जिस फोटो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसे सर्च करें:


फोटो मिल जाने पर उसे राइट-क्लिक करें और Open in a new tab को सलेक्ट करें. चुनी हुई तस्वीर अब एक नए ब्राउजर टैब में ओपन होगी. यहां फोटो पर राइट-क्लिक करें और इसे अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड करने के लिए Save As को सलेक्ट करें.

Image: © Instagram.

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "अपने पीसी पर इंस्टाग्राम फोटो कैसे डाउनलोड करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.