YouTube Video ko MP3 me Convert Kare

किसी Video Sharing Site पर कोई गाना पसंद आ गया और उसका MP3 वर्जन डाऊनलोड करना चाहते हैं? ऐसे मे आपको उस वीडियो को बिना डाऊनलोड किए ही ऑडीयो फाइल मे कनवर्ट करना होगा. इसके लिए आप ConvertToAudio साइट का सहारा ले सकते हैं. इसका सर्वर भी तेज है और इंटरफेस बहुत ही आसान है.


इसकी सहायता से आप वीडियो शेयरिंग और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब, डेलीमोशन, वेवो, वीमियो और इंस्टाग्राम पर पब्लिश किए गए वीडियो से ऑडियो अलग कर सकते थे. इसके लिए आपको कोई रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नही है.

यूट्यूब वीडियो से ऑडियो अलग कैसे करें

YouTube से कनेक्ट कीजिए और मनचाहे वीडियो के URL को कॉपी कीजिए. अब टूल को ओपन करने के लिए YouTube टू MP3 कन्वर्टर की साइट पर जाएं. इसके बाद कॉपी किए गए यूआरएल को Enter a valid URL वाली जगह पर पेस्ट करें:

इसके बाद Choose file type to convert to ड्रॉप डाउन मेनू पर क्लिक करें और इच्छित फाइल के टाइप (हमारे केस में.mp3) को सेलेक्ट करें:


आप अपने विम में लेजाकर ऑडियो ट्रैक का डिफॉल्ट वॉल्यूम लेवल को घटा या बढ़ा सकते हैं. अब Show more options पर क्लिक करें और वॉल्यूम लेवल को ऐडजस्ट करने के लिए Volume control स्लाइडर को ड्रैग करें:

एक बार सब कुछ सेट हो जाने पर हरे Convert बटन पर क्लिक करें. ये टूल अब आपके वीडियो को कन्वर्ट करने की कोशिश करेगाः


प्रक्रिया के आखिर में एक स्क्रीन आपके सामने आएगी. लिखा होगा Success. यानी सब कुछ सफल रहा. अब आप ऑडियो ट्रैक को डाउनलोड करना चाहें तो कर सकते हैं. फिर इसे या तो Dropbox में भेज दें या OneDrive में या इसे ConvertToAudio से एडिट करें:

ConvertToAudio के साथ अपना ऑडियो फाइल कैसे एडिट करें

ConvertToAudio एक ऐसा फीचर है जो आपके ऑडियो फाइलों (अनचाहे हिस्सों को हटाते हुए) को क्रॉप करता है. ये बिल्ट-इन फीचर है. ऑडियो एडिटर को ओपन करने के लिए Edit file further बटन को क्लिक करें और फिर फाइल के उस हिस्से को, जिसे आप सेव करना चाहते हैं, हाइलाइट करने के लिए स्लाइडर कंट्रोल का प्रयोग करें:


प्रक्रिया समाप्त होने पर आखिर में OK, I’m finished पर क्लिक करें ताकि आप डाउनलोड पेज पर वापस आ जाएं.

Photo: © YouTube.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "YouTube Video को MP3 में कैसे Convert करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.