किसी भी बिजनेस या फील्ड की नौकरी के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है उसमे काम करने वाले कर्मचारियों की पहचान. और इसके लिए बिजनेस कार्ड सबसे ज्यादा आवश्यक सामग्री में से एक है. पर अगर आप स्टार्ट-अप हैं और आपका बजट कम है तो भला बिजनेस कार्ड की डिजाइन का सरदर्द क्यों लेना! इस सॉफ्टवेयर की सहायता से आप यह डिजाइंस बहुत ही आसानी से बना सकते हैं. Business Card Creator ऐसा टूल है जो आपकी ऐसे सारी समस्याओं का हल है. बस तीन स्टेप और आपका कार्ड तैयार. जी हाँ इस टूल को ऐसे ही समझा जा सकता है. इसमें पहले से दिए गए सैम्पल यह टेम्पलेट में से एक का चयन करें, उसके बाद अपना प्रोफाइल लिखें उके बाद ड्राइंग का चयन करें. बस बन गया बिजनेस कार्ड. अगर आप यह सोच रहे हैं कि इसमें तो कई सारे टेम्पलेट हैं और इस तरह आपका कार्ड दुनिया के कई सारी कंपनियों से देखने में सामान होगा, तो आप गलत हैं. क्यूंकि किसी भी टेम्पलेट और डिजाइन को सेलेक्ट करने के बाद आप उसको कास्टमाइज भी कर सकते हैं. टेक्स्ट का फॉण्ट हो या स्टाइल, लोगो, इमेज आदि भी जोड़ी जा सकती हैं. यही नहीं, इसमें स्पेशल इफेक्ट्स भी हैं तो आपके डिजाइन को दूसरों से अलग बनाता है. अगर इंटरफेस अच्छा न हो तो आसान काम भी मुश्किल हो जाता है. पर इसमें सभी काम बहुत आसानी से किए जा सकते हैं.
यह एक ट्रायल वर्जन है पर अच्छे खासे दिन चल जाता है.