Flipkart Shopping App भारत के सबसे बड़े ई-रिटेलरों में से एक है. हर साल फ्लिपकार्ट करोड़ों का कारोबार करती है. फ्लिपकार्ट के ऐप की सहायता से आप अब बोलकर या तस्वीर अपलोड करके सीधे अपनी मर्जी का आइटम सेलेक्ट कर सकते हैं. इस ऐप का फ्री वर्जन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.
इस ऐप में अपनी आवाज से सर्च करने के अलावा आप तस्वीर क्लिक करके भी लगा सकते हैं. तस्वीर को प्रोसेस करके यह ऐप आपको उससे सम्बंधित आइटम दिखता है. इसके अलावा आप सर्च में जाकर सामान की स्पेलिंग लिखें. लिखने के साथ ही साथ आपको परिणाम दिखने लगेंगे. इस ऐप में आप आइटम का चयन कर सकते हैं और उसको कर्ट में सुरक्षित रख सकते हैं.
अगर आपका मन हो तो उसको तुरंत चेकआउट करके खरीद भी सकते हैं. आप कैश ऑन डिलीवरी के साथ, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग पेमेंट गेटवे के माध्यम से सामान की कीमत भी चुका सकते हैं. आइटम की सभी जानकारी स्क्रीन पर दी जाती है. यही नहीं, उस रंग या उसी कैटेगरी के दूसरे आइटम का सजेशन भी इसी स्क्रीन पर दिखाया जाता है.
इस स्क्रीन पर चयन किए गए सामान का साइज, पूरा नाम, कीमत, रेटिंग आदि जानकारियां दी जाती हैं. अकाउंट को आप अपने गूगल या फेसबुक अकाउंट से जोड़कर साइन-इन कर सकते हैं. यही नहीं, इस ऐप पर पेमेंट एवं सारी जानकारियां पूरी तरह सुरक्षित हैं.
इस ऐप पर वे सभी सामान भी दिखाए जाते हैं जो आपने पिछली बार देखे हों. इस तरह आप किसी सामान की कीमत के अलावा उसकी उपलब्धता भी चेक कर सकते हैं. हो सकता है कि पिछली बार कोई सामान महंगा हो जो अब सस्ता दिख रहा हो.